https://www.purvanchalrajya.com/

नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा, अपराधियों, शराब तथा पशु तस्करों के खिलाफ चलेगा अभियान



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के संकेत दिए। उन्होंने बताया कि थानों पर आने वाले शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का समाधान अब तेजी से होगा। इसके लिए प्रत्येक थाने में एक दरोगा नियुक्त किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे से 5 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनेगा और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस काम के लिए उम्रदराज दरोगाओं को तैनात किया जाएगा, जो शालीनता और संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश शासन द्वारा अपराधियों को सजा दिलाए जाने के मुहिम को पूरी तन्मयता से आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बार्डर से सटे जिला होने के कारण शराब और पशु तस्करी पर रोक लगाना भी मेरी प्राथमिकता में होगी। श्री सिंह पत्रकारों द्वारा एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस कभी भी किसी के लिए पार्टी नहीं बने उसे पक्ष विपक्ष दोनों के पहलुओं को देखकर न्याय करना चाहिए। अपने महकमे के अधीनस्थ को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई भी पुलिस कर्मी की पशुओं, शराब की तस्करी में संलिप्तता पाई गई तो उसको बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस अपनी आदतों को सुधार ले, नहीं तो वर्दी उतारकर घर चले जाए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की आकस्मिक चेकिंग वे खुद करेंगे, और यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी डॉ. ओमवीर सिंह ने यह भी कहा कि थानों में साफ-सफाई और जनता के साथ बेहतर व्यवहार को लेकर उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments