पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली से प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर स्नान ध्यान के लिए घुघली विकासखंड के रामपुर ब्लडीहा से श्रद्धालुओं का समूह जाने वाला है ।जिसके लिए बस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को अयोध्या होते हुए कुंभ मेला प्रयागराज में ले जाएगा ।इस संबंध में शिव मंदिर संघ रामपुर ब्लडीहा के सदस्य उमेश गुप्ता ने बताया कि कुंभ स्नान के लिए शिव मंदिर संघ रामपुर ब्लडीहा के द्वारा बस सेवा भेजा जाएगा।जो अयोध्या होते हुए कुंभ मेला प्रयागराज जाएगा ऐसे में जिन भी श्रद्धालुओं को कुंभ मेला स्नान के लिए जाना है वह 27 जनवरी से पहले अपना अपना जगह सुरक्षित करा लें।
0 Comments