https://www.purvanchalrajya.com/

कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कहा गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए और अमर्यादित बयान के विरोध में बलिया के कांग्रेस जनों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा भारत के राष्ट्रपति से यह मांग किया कि अमित शाह से तत्काल इस्तीफा लिया जाए। जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब पर अपना बयान दे रहे हैं उससे लग रहा है कि देश के दबे कुचले दलित और पिछड़ा शोषित समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है बाबा साहब पर दिए गए गृहमंत्री के बयान से भारत का आमजन मानस मर्माहत है और जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक हम कांग्रेस जन आम जनमानस का सम्मान करते हुए आंदोलन करते रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता पार्टी के नेता और खास कर अमित शाह देश में आमजन में सामंजस्य  बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल मंदिर मस्जिद और हिंदुत्व का प्रयोग करके समाज को बांटने का काम कर रही है जिससे आम जनमानस ठगा जा रहा है अतः जब तक अमित शाह जैसे लोग मंत्रिमंडल में बने रहेंगे तब तक भारत का कोई भी नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है अतः अमित शाह का इस्तीफा होना ही चाहिए प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शशिकांत त्रिपाठी सच्चितानंद तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, हीराराम  विजय मिश्रा, संतोष चौबे, भैया लल्लू सिंह, गिरीशकांत गांधी, उषा सिंह, सारिका जायसवाल, रेखा तिवारी, पारस वर्मा, सहाब अहमद, विश्राम दुबे, प्रभात सिंह, विरेस तिवारी, अभिजीत तिवारी, सत्यम, रुपेश चौबे, मुखिया पाण्डेय, मदन यादव, प्रेमचन्द मौर्या, अभिषेक पाठक, अमित उपाध्याय, अंजनी चौबे, अनिल पाण्डेय इस्लामी रहमान मिन्टु मिश्रा अवधेश पांण्डेय आनंद पांडे, राजेंद्र प्रसाद, खजांची राय, अरुण श्रीवास्तव, विद्यापति तिवारी, अवधेश राम, विनीत पांडे, अख्तर अली, हृदयनन्द पाण्डेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments