राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी निवासी रंजन राम पुत्र नथुनी राम (45) वर्ष की मंगलवार के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताते चले कि रंजन अपने घर में अकेले रहता था। किसी से मिलना जुलना कम ही रखता था। मौजूद लोगों का कहना था कि रंजन पिछले दो तीन दिन से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने किसी शंका पर इसके घर वालो को सूचना दी गई। जिसके बाद घर वालो ने कहा की छत के रास्ते देखकर पता करिए। कुछ पड़ोसी लड़को द्वारा छत के रास्ते घर में घुसे तो रंजन चौकी पर मृत पड़ा था। तब इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सी ओ बैरिया उस्मान समेत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ फॉरेंसिंक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में सीओ बैरिया उस्मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक अपने बीमारी से मरा है।उन्होंने ने यह भी कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
0 Comments