पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली
जनपद महराजगंज के घुघली ब्लॉक में अंतर्गत नरायनपुर ग्राम सभा का कचरा वाहन बना नन्हे मुन्ने बच्चो का खिलवाड़ तथा धान की धुलाई में निजी काम करने वाली एक अच्छा खासा वाहन आय का स्रोत बना हुआ है।खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। बावजूद इसके कचरा वाहनों पर किसी भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यह कचरा वाहन बच्चो को कभी अप्रत्याशित घटने का अंजाम दे सकता है। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हो सकती है। कचरा वाहनों में सवारी से अपना निजी कार्य रोजाना किया जा रहा है। मजदूरों को काम पर लाने ले जाने के लिए कचरा वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट में साफ तौर पर ऐसे वाहक वाहनों में सवारियां ढोने पर पाबंदी है। हादसे होने की स्थिति में अपनी जान गंवाने वाले तथा घायल होने वाले लोगों को मुआवजे का भी प्रावधान नहीं है। बावजूद इसके ऐसे कचरा वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो सकता है।
0 Comments