पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज ,आज सुबह 10/12/2024को लगभग 7:00 बजे प्रातःयूपी 25ए5008 तरकोट से मिश्रित गिट्टी को लेकर के गोरखपुर की तरफ से अपने गंतव्य स्थान पर जाते हुए शिकारपुर चौराहे पर एक रोडवेज बस, पेंट भरी पिकअप अप 53 के टी 0535 और एक मैजिक यूपी 56 टी 15 21 को शिकारपुर के मुख्य किराए पर मारी ठोकर, जिससे तीनों गाडियां क्षतिग्रस्त हुई ।
खबर के अनुसार यूपी 25ए टी 5008 डंपर गोरखपुर से तारकोल मिश्रित गिट्टी को लेकर के अपने गंतव्य अपने स्थान को जा रहा था। डंफर की गति तीव्र होने के कारण यह तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया ।वाक्य सही है की चौराहे पर भीड़ न रहने की वजह से जनमानस की किसी तरह से हानी नही हुई। पेट भारी पिकअप डंपर के ठोकर से पलट गई जिसके फल स्वरुप लदा पेंट सड़क पर बिखर गया सूचना पाकर स्थानीय चौकी शिकारपुर प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ,और रास्ते को प्रशस्त किया । क्षतिग्रस्त गाड़ियों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर उसके बाद अपने सहयोगियों के साथ रास्ते को संचालित किया ।डंपर चालक गाड़ी छोड़कर कहीं अन्यत्र फरार हो गया ।
0 Comments