पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज, थाना भिटौली अंतर्गत क्षेत्र में धर्मपुर चौराहे पर कुछ लोग सड़क के नाली तक दीवाल चला कर दुकान बना लिए हैं।नाली पर दुकान के नाम का बोर्ड लगा लिए हैं , यहां तक कि सड़क पर भी बोर्ड रख रहे हैं। सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं । सड़क सदैव व्यस्त रहती है। पैदल चलने वाले के लिए काफी कठिनाई हो रही है। कुछ महीने पहले प्रशासन नाली पर से अतिक्रमण हटाया था। प्रशासन की ओर से हिदायत भी दी गई थी कि नाली से तीन फुट दूर बोर्ड लगाए। पूर्व शिक्षक उमाशंकर शर्मा बताया प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इस अतिक्रमण पर कार्यवाही करने का निवेदन किया,जिससे राहगीरों की यात्रा सकुशलता से निर्वाध होता रहे।
0 Comments