https://www.purvanchalrajya.com/

वृहद मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर कल




राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार के दिन 21 नवंबर को सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मरीज तथा परिजनों का काउंसलिंग किया जायेगा। मानसिक रूप से मंद बुद्धि बच्चे, महिलाओं, तथा पुरुषों का मानसिक परीक्षण कर जांच किया जायेगा। उपस्थित जन समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। नींद न आना या देर से आना। चिन्ता, घबराहट, तनाव आदि रहना। काम में मन न लगना व आत्महत्या का विचार आना। अत्याधिक साफ-सफाई, लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज करना। इसकी जानकारी सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा मुक्कर्रम ने दी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस जागरूकता शिविर का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments