https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग की जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।    बैठक में जनपद में स्थित नहरों में कराये जाने वाले सिल्ट सफाई, स्कैपिंग के कार्य की कार्ययोजना के अनुमोदन, जिसमें कुल 79 कार्यों का कुल किमी0 407.325 के सापेक्ष 173.54 लाख रुपया की कार्य योजना के संबंध में जिलास्तरीय समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के नहरों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार नहरों की सफाई के कार्य कराए जाय। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम राकेश कुमार, सहायक अभियन्ता राम मिलन गोंड, अवर अभियंता ओमकार नाथ मिश्र, अमित कुमार, अशिंका कुमारी तथा रमेश चन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments