पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे दो बाइक सवार का आमने सामने टक्कर हो जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार दिनांक 3/ 11 /2024 समय करीब 11:00 बजे बनगड़िया पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें अपाची मोटरसाइकिल पर सवार महफूज पुत्र मंजूर उम्र 22 वर्ष, रहमान पुत्र मुबारक अली उम्र 20 वर्ष निवासी अरगनवा जिला सिद्धार्थ नगर व HF डीलक्स वाहन संख्या UP56 AP 1016 पर सवार निरज पुत्र श्रवण यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम विश्रामपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज, अखिलेश पुत्र चन्द्रिका उम्र 22 वर्ष ग्राम खैराती थाना-नौतनवा जनपद महराजगंज, जवाहीर पुत्र झीनक उम्र 33 वर्ष ग्राम विश्रामपुर थाना कुल्हुई जनपद महराजगंज घायल हो गए है जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी फरेन्दा भेजा गया ।प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा घायलों को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया।पुलिस बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
0 Comments