पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद के एआरटीओ का उस समय पारा गर्म हो गया, जब हाइवे पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक टेम्पो में एक प्राइवेट स्कूल के टेम्पो में बच्चों को जानवरों जैसे भर कर ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार ARTO अपने लावा लश्कर के साथ गोरखपुर से सोनौली जाने वाली हाइवे पर वाहन चेकिंग करने निकले थे। इस दौरान मोहनपुर ढाले के पास केजीएन पब्लिक स्कूल का एक टेम्पो 18 स्कूली बच्चों को भर के लेजा रहा था, जिसे देखकर ARTO देख भड़क गए।तत्काल बच्चों को उतारकर दूसरे वाहन से घर पहुंचवाए और टेम्पो को सीज कर दिया। साथ ही साथ विद्यालय मालिक के खिलाफ कार्रवाई का पत्र भेज दिया है।
0 Comments