https://www.purvanchalrajya.com/

वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल तथा थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार थाना ठूठीबारी के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 दिव्य प्रकाश मय हमराह का0 अनूप कुमार व का0 प्रमोद यादव के द्वारा दिनांक 10.11.2024 को मु0अ0सं0 168/24 धारा 179,180 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार दुबे उर्फ मनोज दूबे पुत्र दुर्गा निवासी गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज हाल पता सिन्दुरिया थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र 60 वर्ष को मुखवीर की खास सूचना पर त्वरित पुलिसिंग करते हुए गडौरा चीनी मिल के पास से हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय जनपद महराजगंज के लिये रवाना किया गया ।

Post a Comment

0 Comments