https://www.purvanchalrajya.com/

संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं: जयराम अनुरागी


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद के चिलकहर ब्लाक के ग्राम पंचायत असनवार के सभागार में 76 वां संविधान दिवस सामाजिक सौहार्द एवं बन्धुत्व मंच के कार्यकारी संयोजक एवं प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार राजभर की अध्यक्षता में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जयराम अनुरागी ने कहा कि भारतीय संविधान देश के हर एक नागरिक को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार देता है। यह संविधान ही है जो हमें आजाद देश का आजाद नागरिक होने की भावना का एहसास कराता है। हमें संविधान में मिले समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व एवं न्याय पर आधारित ये संवैधानिक अधिकार ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं। इसलिए आज का यह दिन हम सबके लिए गर्व का दिन है। हम सभी लोगों को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह जिम्मेदारी बनती है कि समाज के अन्दर अधिक से अधिक लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों और उसके मूल्यों के प्रति जागरूक करें। प्राथमिक विद्यालय असनवार के प्रधानाध्यापक दिग्विजय सिंह ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन साल 1949 में पहली बार संविधान को अपनायें जाने का प्रतीक है, जो 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था । अच्छा होता कि भारतीय संविधान को नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाता, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने जीवन के शुरुआत से ही अपने संवैधानिक अधिकारों को जान पाती। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार राजभर ने कहा कि संविधान की ही देन है कि मेरे जैसा एक सामान्य परिवार में पैदा हुआ नागरिक भी इतने बड़े गांव का प्रधान बन पाया है। इस बात का संकल्प लें कि हम लोग अपने स्तर से प्रतिदिन कम से कम एक व्यक्ति को उसके संवैधानिक अधिकारों के प्रति अवश्य जागरूक करेंगे। इस अवसर पर धीरज कुमार मधुकर, सुनील गुप्ता, हरिओम यादव, सुनील कुमार बेदी, डा धर्मेन्द्र कुमार राजभर, सुजीत वर्मा, अमन वर्मा, नीरज यादव, तारकेश्वर वर्मा, बेचन राजभर, भरत शर्मा, योगेन्द्र राम , जयराम गुप्ता आदि लोगों की प्रमुख रूप से सहभागिता रही।

Post a Comment

0 Comments