https://www.purvanchalrajya.com/

धूम धाम से मनाया गया सोनवानी में लक्ष्मीउत्सव समारोह



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सबसे पुराना स्थापित नवयुवक संघ सोनवानी जो 1969 में स्थापित हुआ था। आज 55 वें साल में नवयुवक संघ लक्ष्मी पूजा के अवसर पर विकास खंड बेलहरी के मुख्यालय सोनवानी ग्राम सभा में शनिवार की रात को नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्री भरत सिंह की सुपुत्री विजय लक्ष्मी ने फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर विजय लक्ष्मी ने कहा कि त्यौहार चाहे दीपावली हो, दशहरा या छठ पूजा हो प्रत्येक साल आता है जो हमारी परंपराओं में सभ्यता एवं संस्कार का एक मुख्य हिस्सा है। त्यौहार एक दूसरे से मेल मिलाप करके आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र पूर्ण स्वच्छ तथा साकारात्मक वातावरण बनाने के लिए मुख्यत पर्व बनाए गए है। इसका ध्यान रहे कि इसके नाम पर पर्वों का दुरुपयोग न हो। श्री लक्ष्मी ने उपस्थित कमेटी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर समय आपके साथ हूं। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, सूर्या राय, प्रभु नाथ सिंह, अजय वीर सिंह, प्रभात चतुर्वेदी, छोटू खरवार, विक्की गुप्ता, विमल मिश्र, ऋतिक सिंह, शुभम राय, शोभित राय, प्रदीप गुप्ता, मुंटून सिंह, संदीप सिंह, पवित्र सिंह, छोटू खरवार, सन्नी, सुंदरम सिंह, आदित्य सिंह, सुधीर राजभर, दीपक सिंह, वैभव सिंह, हिमांशु मिश्र, चमचम सिंह, वेंकटेश्वर मिश्र गणेश जी, सत्य प्रकाश मिश्र आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments