https://www.purvanchalrajya.com/

ढाई माह बाद डिजिटल एक्स-रे मशीन हुई ठीक



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला अस्पताल में खराब पडी डिजिटल एक्सरे मशीन ढाई माह के लंबे अंतराल के बाद ठीक हो गई। साफ्टवेयर लॉक होने के कारण यह बंद थी। जांच शुरू होने की जानकारी मिलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है। अभी सिर्फ 40 जांच हो रही है। एक्सरे मशीन साफ्टवेयर लॉक होने के कारण अगस्त के अंतिम सप्ताह में बंद हो गई थी। ठीक कराकर चलाने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लखनऊ व वाराणसी से आए इंजीनियर भी मशीन ठीक नहीं कर सके। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार के लक्षकार की फटकार के बावजूद मशीन ठीक नहीं हुई। इसके कारण रोज 100 मरीज लौटने लगे, तमाम शिकायतों के बाद अस्पताल प्रशासन ने मैनुअल एक्स-रे से काम चलाया। कमर, सीने सहित अन्य परेशानी वाले मरीजों को बाहर एक्सरे करानी पड़ रही थी। बुधवार को इंजीनियरों ने सॉफ्टवेयर का कोड मिलने के बाद लॉक खोला, जिसके बाद एक्स-रे जांच शुरू हो गई। सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने कहा कि मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए डिजिटल व मैनुअल दोनों एक्स-रे मशीन से जांच की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments