पूर्वांचल राज्य
अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय रेलवे स्टेशन। कहते हैं जिसकी ईश्वर रक्षा करे उसका कोई कुछ कैसे बिगाड़ सकता है। यहां यही किवदंती चरितार्थ हो रही है। स्थानीय डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम ट्रेन संख्या 15743 अप फरक्का एक्सप्रेस के प्रस्थान के क्रम में एक यात्री को प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में चलती हुई गाड़ी से गिरते हुये देख प्लेटफार्म पर ड्यूटीरत आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट के जवान होरी प्रसाद ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर न केवल उसकी जान ही बचाई बल्कि सुरक्षित ट्रेन में अन्दर चढ़ा दिया। इस दौरान एक अन्य यात्री जो चलती ट्रेन में चढ़ने मि कोशिश कर रहा था उसे भी खींचकर अलग किया वरना दो यात्रियों की जान जा सकती थी। इसके ट्रेन अपने अबाध गति से गंतव्य को चली गई।
इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों की भीड़ को सुरक्षित गाड़ियों में चढ़ाने के साथ ही ट्रेनों के सुरक्षित प्रस्थान तक के लिए सुरक्षाबलों को लगातार ड्यूटी पर तैनात रखा गया है। आरपीएफ जवान होरी प्रसाद ड्यूटी पर तैनात थे इसी बीच फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर आकर रुकी। कुछ देर बाद सिंगनल होने पर ट्रेन खुल गई। तभी एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के खाली जगह में गिरने लगी उसका आधा शरीर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में व आधा शरीर ट्रेन में अन्दर गेट पर से नीचे लटककर घीसट रहा था कि आरक्षी होरी प्रसाद जिसे "खोखो" खेल के माहिर खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है, उसने फुर्ती दिखाते हुए गिर रहे यात्री को सुरक्षित बचाते हुए ट्रेन में अन्दर सुरक्षित कर दिया। वहीं एक दूसरा यात्री भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था जिसे खींचकर अलग कर दिया। उक्त आरक्षी के इस कृत्य की लोग सराहना कर रहे हैं।
0 Comments