https://www.purvanchalrajya.com/

ऐतिहासिक ददरी मेला में 20 से अधिक सेल्फी प्वाइंट, व्यंजनों के लिए बनाई गई गलिया

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला धीरे-धीरे अपने शबाब की तरफ अग्रसर हो चला है। जिला प्रशासन द्वारा मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। मेले में नयापन लाने के लिए बलिया गली, सेल्फी प्वाइंट, महर्षि भृगु आदि के नामों पर चौराहे, जनपद की विषेशता वाले चित्रों को लगाया गया है। ददरी प्रांगण में भारतेन्दु कला मंच के माध्यम से रोज ही कोई न कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। बलिया के व्यंजनों और विशेषता को विशेष पहचान देने के लिए बलिया गली बनाई गई है। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। बलिया गली में 20 से अधिक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जिससे जनपद के लोग आधुनिक ददरी मेले का भी आनंद ले सकें। बलिया गली की दुकानें आवंटित की जाएगी ताकि ददरी मेला के लोग बलिया की विशेषता का आनंद ले सकें। बलिया गली का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह 29 नवम्बर को करेंगे। सीआरओ त्रिभुअन ने बताया कि ददरी मेले का पहली बार लोगो डिजाइन किया गया है। जिसमें ददरी मेला और जनपद बलिया की विशेषता के चित्रों और फोटो को सम्मिलित कर अध्यात्म और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें महर्षि भृगु और उनके शिष्य दर्दर मुनि, बाबा बालेश्वर मंदिर, मां गंगा और सरयू का संगम, कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान, मेला, बागी बलिया के शहीदों का प्रतीक आदि चित्रों को दर्शाया गया है। परिवहन मंत्री 29 नवम्बर को ददरी मेले का लोगो व स्लोगन जारी करेंगे। उभरती प्रतिभाओं के लिए बलिया स्पेशल नाइट बलिया की उभरती प्रतिभाओं और कलाकारों के लिए बलिया स्पेशल नाइट का आयोजन भारतेंदु कला मंच पर 29 नवंबर को शाम 6 बजे से किया जाएगा। बलिया स्पेशल नाइट में जनपद के उभरते कलाकार ही भाग ले सकेंगे, जिसमें नृत्य, गायन और रंगमंच के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। जनपद के कलाकारों की प्रतिभाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप बलिया स्पेशल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। सीआरओ ने बताया कि जनपद के उभरते कलाकारों के चयन के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। जिसमें जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विशेषज्ञ, कलाकारों को चयनित करेंगे। जनपद के कलाकारों और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments