https://www.purvanchalrajya.com/

05 बोरी भारतीय यूरिया व 02 अदद साइकिल हुई बरामद


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक महराजगंज  सोमेन्द्र मीना  के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन मेंअपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज  आतिश कुमार सिंह  के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल 'दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस के द्वारा दिनांक 04.11.2024 को समय 12.30 बजे घटना स्थल मुडिला घाट के पास मुखबीर सूचना पर 05 बोरी भारतीय यूरिया 02 अदद साइकिल बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत मु0अ0सं0 निल/24, धारा 113 कस्टम अधिनियम  लावारीश दाखिल कर कस्टम न्यायालय किया गया ।

Post a Comment

0 Comments