https://www.purvanchalrajya.com/

जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बांसडीह रोड अखिलेश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में को थाना चौकी प्रभारी पुरास उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह अपने हमराह सिपाही हरिकेश यादव, सिपाही संतोष यादव, सिपाही बृजेश कुमार द्वारा अभियुक्त सोहन कुमार शाह पुत्र स्व काशीनाथ शाह निवासी मनियारी जसांव थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया को मुखबिरी से मिली सूचना पर बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन के पास से समय सोमवार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है ।

बताते चले कि 26 जनवरी को थाना बांसडीह रोड पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मनियारी जसाव में मेरी दुकान हैं। दिनांक 26 जनवरी की सुबह लगभग 9 बजे दुकान खोलेने को लेकर मेरी दुकान के भवन मालिक सहित चार लोगों ने छोटी सी बात को लेकर मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गालिया देने लगे। जब मैने ऐसा करने से मना किया तो चारों लोग मिलकर मुझे बुरी तरह लात घूसों से पीटे जिससे दाहिने हाथ की छोटी उँगली में काफी चोटे आई हैं। मेरे शोर गुल करने पर जब मेरे बचाव हेतु लोग आए तो चारों लोग पुनः लात घुसों से मारते हुए एवं जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

 साक्ष्य व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 326 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त सोहन कुमार शाह  गिरफ्तारी की गयी है।

Post a Comment

0 Comments