https://www.purvanchalrajya.com/

पीलीभीत यातायात पुलिस ने जारी की अधिसूचना, मेले के दौरान यातायात को किया जायगा डायवर्ट



*पुर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत सबलू खा*


पीलीभीत, 13 अक्टूबर 2024: दशहरा मेले के अवसर पर पीलीभीत यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। मेले के दौरान यातायात को डायवर्ट किया जाएगा और पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

*अधिसूचना के अनुसार*

 रामलीला तिराहा से रामलीला मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगें। डिग्री कालेज चौराहे से रामलीला मैदान की तरफ आने वाले सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगें। शैलीब्रेशन तिराहा से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगें। कांशीराम कालोनी से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगें।

*पार्किंग व्यवस्था*

शंकर साल्वेन्ट होटल के मैदान के पास खाली जगह पर।

नवीन मण्डी समिति नौगवा पुल के नीचे।

यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे मेले के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं।

Post a Comment

0 Comments