https://www.purvanchalrajya.com/

यातायात नियमों के पालन में राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद कैडेट की भूमिका अव्वल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


*ट्रैफिक पुलिस के साथ राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संभालेंगे यातायात व्यवस्था की कमान, यातायात नियमों के प्रति कर रहे जागरूक अंकित शुक्ला*


*महाराजगंज* राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं और यातायात नियमों का पालन नहीं करने को लेकर संस्था ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर अनूठा प्रयास किया। इस दौरान यातायात पुलिस व वालेंटर एनसीसी की छात्र छात्राओं ने शहर के चौक चौराहे पर गुजरने वाले वाहन वालकों को अनूठे अंदाज में जागरूक किया। दरअसल इस समय चहुंओर करवा दीपावली की धूम हैं। इसके मद्देनजर यातायात पीएलवी व एनसीसी छात्राओं ने चौराहे से गुजरने वाले चालकों को रोका और फुल और हेलमेट बहनाकर नियमों के पालन का आह्वान किया। वालेंटियर सहित एनसीसी की केडेट्स मौजूद थी। छात्राओं ने वाहन चालकों की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई से मुंह मीठा कराते हुए नारियल भेंट किया। छात्राओं ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहने। नशे से दूर रहे। निर्धारित गति में वाहन चलाए। चार पहिया सवार सीट बेल्ट लगाए। ओव्हरलोड नहीं करें। अंकित शुक्ला ने कहा कि बालिकाओं ने दशहरा पर्व पर मार्मिक अंदाज में वाहन चालकों को हेलमेट उपहार में नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया, यह सराहनीय हैं। अंकित ने कहा कि समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते हैं। आज छात्राओं के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया। संस्था के प्रयास की आमजनों भी प्रशंसा की। यातायात नियमों का पालन करो… यही बड़ा गिफ्ट होगा पालन करा रही छात्राओं ने वाहन चालकों को रोककर कहा कि आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना है। बिना हेलमेट पहने बाईक चलाने पर आपकी जान को खतरा है। यदि आपको कुछ हो जाएगा तो आपके परिवार का क्या होगा। सडक़ दुर्घटना में कितने लोग थोड़ी सी लापरवाही से अपनी जान गंवा रहे हैं। आपके घरवाले आपका इंतजार करते हैं। आपने यह नहीं सोचा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही से उनपर क्या बीतेगी। छात्राओं ने वाहन चालकों से कहा कि दीपावली के दिन भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है आपको आपकी बहन ने तिलक लगाकर राखी बांध मुंह मीठा कर नारियल गिफ्ट किया है। इससे सबक ले कर हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं तथा लोगों को भी हेलमेट पहनकर बाईक चलाने को जागरूक करे पुलिस कर्मियों के साथ अब संस्था कैडेट्स भी सड़कों पर नजर आ रहे है ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात की कमान संभालने के साथ कैडेट्स लोगों विशेषकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी करेंगे ट्रैफिक कर्मियों ने कैडेट्स को सड़क पर यातायात नियंत्रण के लिए तैनात करने से पूर्व उन्हें स्वयं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें शहर के चौक चौराहों में यह कैडेट्स ट्रैफिक संभालते दिखाई देंगे।कैडेट्स के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है कैडेट्स अमन आलोक यथार्थ मोहित गोपाल आदित्य अर्पित रानी आरती मोना सोनम शिवानी आदि

Post a Comment

0 Comments