मानदेय भुगतान को लेकर कार्य विरत है सफाई कर्मी
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। नगर पालिका के आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की वजह से शहर की हालत खराब हो गयी है। शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। सफाई कर्मियों से वार्ता तथा आश्वासन देने के बाद भी सफाई कर्मी कार्य पर नहीं लौटे। तब नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल अपने सभासदों एवं ईओ के साथ शहर बिखरे कूड़े को हटाने के लिए निकल पड़े। नगर पालिका अध्यक्ष जेसीबी आदि की मदत से कूड़ा हटवाना शुरू किये। बता दें कि मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बीते तीन दिनों से सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार किये बैठे हैं। हालांकि इस बीच अध्यक्ष, ईओ तथा सफाई कर्मियों के बीच भी वार्ता हुई। लेकिन सफाई कर्मी कार्य पर नहीं लौटे। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल लगभग वार्ता खत्म हो चुकी थी। इन लोगों का बकाया तीन महीने का है। और दो महीने का हम लोग तत्काल दे रहे थे। चूंकि आज संडे है नहीं तो आज ही हो जाता। कल का आश्वासन दिया गया था कि पहला काम आप ही का होगा। कहा कि इन लोगों का दुस्साहस देखिए मेरे कैम्पस से मुझे ही भगाया जा रहा है। मैं अभी एफआईआर भी करने जा रहा हूं। ये लोग कैम्पस खाली करें। ये कैम्पस इन लोगों का थोड़े है। नगर पालिका का है। कहा कि ये लोग हमसे मानदेय मांगने के अधिकारी नहीं है।
हमारा लायन कम्पनी से टाई-अप है। ये कम्पनी से मानदेय मांगे। उधर आउट सोर्सिंग सफाई कर्मी संघ के महामंत्री का कहना है कि वेतन को लेकर विवाद हो रहा था। चेयरमैन, ईओ साहब आए थे, दो महीना का वेतन सोमवार को दे रहे हैं। जून, जुलाई, अगस्त सितम्बर का वेतन नहीं मिला है इसलिए सफाई नहीं कर रहे हैं।
0 Comments