https://www.purvanchalrajya.com/

देश की एकता-अखंडता के लिए इंदिरा ने दिया बलिदान: उमा शंकर पाठक

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के सभागार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमा शंकर पाठक की अध्यक्षता में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए जहां अपनी शहादत दी। जिस समुदाय ने इंदिरा गांधी की हत्या की। उसके संबंध में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बहुत पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी को आगाह कर दिया था। बावजूद इसके उन्होंने उन लोगों को अपने अंगरक्षक से नहीं हटाया। इंदिरा ने कहा था कि "मैं आज यहां हूं, कल शायद यहां न रहूं... जब मैं मरुंगी तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करने में लगेगा"।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल के व्यक्तित्व से भी हमें सीख लेनी चाहिए। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुपमा सिंह ने कहा कि जिस तरह से इंदिरा गांधी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उससे हमें सीख लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि मजबूत इरादे वाले तथा लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल के बतायें गये मार्ग पर चलकर देश को मजबूत किया जा सकता है। इस दौरान दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश तिवारी जैनेंद्र पांडे मिंटू, ओमप्रकाश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष जनार्दन उपाध्याय, संतोष चौबे, अखिलेश कनौजिया, सरिता जायसवाल, रेखा तिवारी, राजेंद्र चौधरी, खजांची राय, अबुल फैज, गिरीश कांत गांधी सहित सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे। संचालन सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना ने किया।

Post a Comment

0 Comments