पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के थाना सिन्दुरिया में
आवेदिका पीडिता की मां द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि विपक्षीगण प्रदीप निषाद पुत्र स्वामीनाथ निवासी ग्राम बैजनाथपुर टोला केवटहीया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर व विजय प्रजापति पुत्र छोटकू उर्फ रामप्रीत प्रजापति निवासी रजवल थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष आवेदिका की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने व बेचने का प्रयास कर रहे है। थाना स्थानिय द्वारा प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए मु०अ०सं० 316/23, धारा 363, 370(4) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा की अगुवाई मे मय टीम द्वारा मु०अ०सं० 316/23 धारा 363, ३7०4) भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त विजय प्रजापति पुत्र छोटकू उर्फ रामप्रीत प्रजापति निवासी रजवल थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 'वर्ष को नरायनपुर नहर पुलिया से आज दिनांक 24. 10.2024 को समय 12.20 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments