https://www.purvanchalrajya.com/

नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करों पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती

 


नवागत थानाध्यक्ष के लिए माफियाओं व तस्करों पर लगाम लगाना होगी एक चुनौती


नवागत हल्दी थानाध्यक्ष ने कहा अपराध मुक्त होगा पूरा थाना क्षेत्र, अपराधियों के खैर नहीं: मिथिलेश कुमार

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हल्दी थानाध्यक्ष निरीक्षक अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। ऐसे में नये थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के लिए तस्करों व माफियाओं पर लगाम लगाना कठिन चुनौती है। हालांकि शराब कारोबारियों व मनबढ़ युवकों में इनके आते ही भय व्याप्त हो गया है। नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के लिए भी लाल बालू, सफेद बालू, मिट्टी खनन व शराब की तस्करी जैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में शराब के कारोबारियों, गांजा, हीरोइन,व गौ तस्करी तथा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाना नये थानाध्यक्ष के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। वहीं, बालू के अवैध खनन व अबैध लाल बालू में लगे माफिया तंत्र पर काबू पाना अलग चुनौती होगी। हल्दी थाना क्षेत्र में नदी के तट पर रात में नाव के सहारे अवैध लाल बालू  को लेकर भंडारण के बाद बिक्री का धंधा भी जोरो पर चलता है। जबकि क्षेत्र से मिट्टी एवं बाढ़ क्षेत्र में सफेद बालू का खनन कर ढुलाई भी अवैध तरीके से होती रही है। इस पर अंकुश लगाना नये थानाध्यक्ष के लिए एक चुनौती से कम नहीं है। वहीं बिहार से सटे होने के कारण शराब, पशुओं का अवैध रूप से बिहार ले जाने का धंधा भी काफी जोरो पर रहता है। तथा हल्दी - सोनवानी मार्ग पर शराब की दुकान होने के कारण इस मार्ग पर शराबियों का जमावड़ा एक अलग समस्या है। देखा जाए तो करीब 25 ग्राम पंचायतों वाले हल्दी थाना क्षेत्र में चोरी, छीनैती, मारपीट, धोखाधड़ी, छेड़खानी आदि सामान्य बात है। इस सभी को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखना भी नये थानाध्यक्ष की कार्यशैली व क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेकर चलने पर निर्भर करता है। क्यों कि करीब बीते कुछ माह से क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है जिस पर अंकुश लगाना एक चुनौती होगा। इन सारी बातों का जवाब देते हुए नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने स्पष्ट रूप में कहा कि थोड़ा समय लगेगा लेकिन हल्दी थाना क्षेत्र अपराध और अपराधियों के लिए अब खैर नहीं।  क्षेत्रीय लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम है और कायम रहेगा। पुराने मामले में जो भी अपराधी बाहर है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। दबिश दी जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि सब कुछ कानून के दायरे में रहकर कोई भी काम करे यदि छोटी घटना या कोई बात होती है आप हमे बताए,  हम उसका समाधान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments