पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने टेबल टेनिस मैच में शानदार प्रदर्शन करके जनपद को जीत दिलाई।41 वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन/टेबल -टेनिस प्रतियोगिता में सिद्धार्थ नगर बनाम महाराजगंज के मध्य हुए पुरुष सिंगल्स टेबल टेनिस के मैच में चंद्रिका श्रीवास्तव बनाम आतिश सिंह ने कांटे की टक्कर वाले मैच में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाराजगंज को (3,11)(4,11) जीत दिलाई।
41 वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन/टेबल -टेनिस प्रतियोगिता का बुधवार से आगाज हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन में हो रहा है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार सुबह 10.00 बजे हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम अनुनय झा एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के आठ जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया । तीन जनपदों की टीम प्रतिभाग नहीं कर सकी। टीम प्रभारी व कोचों से परिचय प्राप्त कर जिला अधिकारी द्वारा बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष 2024 के शुभारंभ की घोषणा की गई।
0 Comments