6 अक्तूबर को भरसौता गांव में लगेगा स्वास्थ्य शिविर
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया । मानवता के क्षेत्र में कार्य करने वाली मदद संस्थान की तरफ से 6 अक्टूबर रविवार के दिन बेलहरी ब्लॉक के भरसौता गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 बजे दिन में किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के उपसचिव तथा बेलहरी ब्लॉक के प्रभारी अध्यक्ष राजीव शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि भरसौता गांव के ग्राम प्रधान के आवास के समीप मदद संस्थान का स्वास्थ्य शिविर बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए लगाया जा रहा है । जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा दवा आदि के साथ उपलब्ध रहेगे जो मरीजो का उचित प्ररिक्षण कर उन में दवा आदि का वितरण करेगे । उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं ।
0 Comments