पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के भिटौली के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य व उपस्थित पुलिस कर्मी जन समस्याओं के त्वरित समाधान ,लंबित मुक़दमों के शीघ्र निस्तारण एवं पुलिस के प्रति जनसामान्य में भरोसा बढ़ाना "संवाद दिवस '' का लक्ष्य है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक रविवार की भांति दिनांक 27 अक्टूबर दिन रविवार की दोपहर क्षेत्र के सदर कोतवाली, भिटौली,घुघली तथा सिंदुरिया आदि थाना क्षेत्रों में सम्बंधित थानों पर संवाद दिवस का इन थानों से जुड़े प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में थाना संवाद दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विवेचनाधीन लंबित प्रकरणों में सम्बंधित विवेचकों के साथ बैठक कर मामले की समीक्षा की गई और कठिनाइयों को समझा गया । विधिसम्मत, गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु विवेचकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।बीट व सामान्य पुलिस कर्मियों तथा कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों के आमद व रवानगी पंजिका की जानकारी ली गई और उनके रहने,खाने -पीने आदि समस्याओं को सुना गया।सघन गश्त व जांच प्रक्रिया को और प्रभावी ढंग से करने पर बल दिया गया और वादीगणों सहित आम जनता को सदैव सुरक्षा का अहसास कराने को कहा गया । इस मौके पर सम्बंधित थानों के समस्त चौकी प्रभारी,वरिष्ठ उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक ,हेड मुहर्रिर,हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं इन थानों से जुड़े सभी कार्यालयी स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments