*प्रतिबंधित पटाखा बेचने से बचे दुकानदार पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही*
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। नवागत हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी, व्यापारी संगठनों के साथ साथ अपने मातहत समेत पत्रकारों से रूबरू होकर सभी को थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने की बात कही। श्री कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत बाजार में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात है। उन्होंने व्यापारियों से कहा की सीसीटीवी कैमरा लगाने से बहुत हद तक अपराध और चोरी को रोका जा सकता है। ग्राम प्रहरियों के बैठक करते हुए कहा कि आप अपने-अपने गांव से संबंधित अपराधियों की सूचना देना होगा तथा हर छोटी छोटी घटना पर बारीकी से नजर रखना होगा। गांव के शरारती तत्व व युवकों पर नजर बनाए रखना तथा उसकी सूचना देकर मुझे अवगत कराए। उन्होंने आगामी त्यौहार दीपावली तथा छठ के अवसर बताया कि प्रतिबंधित पटाखा पूरी तरह से बाजार में नहीं बिकेगी यदि किसी बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उक्त अवसर पर क्षेत्र के सभी व्यापारी संगठन के साथ सभी क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
0 Comments