https://www.purvanchalrajya.com/

विगत रात में चोरों ने काटा नकब,हुई लाखो की चोरी,सूचना पाकर पहुंची पुलिस



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली



महराजगंज,सदर थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा इमलिया में इंद्रजित पांडेय पुत्र स्व सुंदर पांडेय के विगत देर रात्रि में चोरों ने घर के पीछे सेंध लगाकर एक लाख लगभग नकदी ,लाखो के जेवर ,कपड़े के साथ साथ टीन की डेहरी के चावल भी चुरा ले गए।

प्राप्त खबर के अनुसार सदर कोतवाली अंतर्गत इमलिया ग्राम सभा में गांव के उत्तर मंदिर के पास इंद्रजित पांडेय पुत्र स्व सुंदर पांडेय व इंद्रमनी पुत्र स्व सुंदर पांडेय दोनो भाई चौबीसों साल से पक्का मकान बना कर रहते थे।आज विगत रात में इंद्रजित पांडेय के मकान के पीछे देर रात में चोरों ने नकब काट कर (पत्नी के अनुसार)महिलाओं के लाखो के जेवर,एक लाख नकद, कपड़े तथा टीन के डेहरी का चावल भी उठा ले गए।उस समय में घर मुखिया (इंद्रजित) घर के अगले हिस्से में सोए थे ।सुबह होने पर घर मुखिया के जागने पर घर सुना सा लगने लगा।तो पंडित जी अपनी पत्नी को बुलाया तो अंदर जाने वाले गेट की सीटकीनी बंद देख सीढ़ी के रास्ते जाकर घर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त देकर भौचक्के रह गए। उसी समय घर की निगरानी करने पर मकान के पीछे कटा नकब देख घर में महिलाओं मे चीख पुकार शूरु होते देख ग्रामीण इकट्ठा हो गए। बाक्स गायब देख लोग लोग बाक्स खोजने पर घर से बहुत दूर धान के खेत में पाया गया।इस घटना की जानकारी जब तहरीर के माध्यम से पुलिस को मिली ,तत्काल प्रभाव से हल्का दरोगा धीरज जायसवाल अपने दल बल के साथ मौके मुयना कर घटना को अपने संज्ञान में लेकर घटना की पोल खोलने के प्रयास में लग गए हैं।कई थाना क्षेत्रों में इस समय नकब जनी का सिलसिला बहुत जोरो पर है परंतु अभी तक नकब काटने वाले गिरोह का महाराजगंज जनपद में पर्दाफाश नही हो पाया है।

Post a Comment

0 Comments