पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महाराजगंज केशिकारपुर चौकी अंतर्गत अगया एन एच 730 बीती देर रात लगभग 630 पर ट्रैक्टर ट्राली सरिया लाद करके गोपाला से गोरखपुर के तरफ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर और ट्राली बाइक चालक के ऊपर पलट गई जिसके कारण बाइक चालक सरिया के नीचे दब गया। सूचना पाकर पुलिस आनन फानन में दलबल के साथ आकर निरीक्षण कर घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया जहां पर स्थिति गंभीर होने के कारण सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाइक चालक ब्रह्मानंद पांडे पुत्र चंद्रिका पांडे ग्राम मुजहना थाना सिंदुरिया का स्थाई निवासी है।
0 Comments