https://www.purvanchalrajya.com/

स्वर्गीय लेखनाथ पांडेय की चौथीं पुण्यतिथि मनाई गई

 




स्वर्गीय लेखनाथ पांडेय की चौथीं पुण्यतिथि मनाई गई


पुण्यतिथि पर 201 गरीब असहायो को वितरित किया गया कम्बल

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के समाजसेवी अधिवक्ता केशव नारायण पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय के दादा सूबेदार स्व० लेखनाथ पाण्डेय सीआरपीएफ की चौथीं पुण्यतिथि मंगलवार  की शाम उनके पैतृक गांव बबुआपुर कठही में मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बैरिया क्षेत्राधिकारी मुहम्मद उस्मान तथा विशिष्ट अथिति बसुधरपाह चौकी इंचार्ज बृजेंद्र कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरूआत आये हुए अतिथियों द्वारा स्व० लेखनाथ पाण्डेय के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वहीं अधिवक्ता सुनील पाण्डेय के पिता असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवशंकर पाण्डेय द्वारा अतिथियों व क्षेत्रीय संभ्रांतों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्व. लेखनाथ पाण्डेय के बड़े पौत्र श्रीनारायण पांडेय सशस्त्र सीमा बल ने आगामी ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के 201 गरीब, निःसहाय और विधवाओं के बीच कम्बल का वितरण कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ उपाध्याय, बिंगही ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी, पूर्व प्रमुख विनोद उपाध्याय, निर्मल उपाध्याय, उपेंद्र पांडेय, संजय उपाध्याय, सिंकू पांडेय, विनोद तिवारी, सुभाष मिश्र, पिंटू मिश्र, जय मिश्र, बीर बहादुर यादव, रमेश कुंवर, हरेंद्र नाथ उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, श्रीमन्न नारायण पांडेय, सुरेश कन्नौजिया, आकाश दूबे, विक्रमादित्य पांडेय, गुड्डू पांडेय, मोहन गुप्ता, अनिल सिंह टेंट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर पाण्डेय तथा संचालन संजय उपाध्याय ने किया।

Post a Comment

0 Comments