https://www.purvanchalrajya.com/

युवक को चाकू मारने वाले आरोपी चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से लाखपुर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक 25 वर्षीय युवक को चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया गया था। इस मामले में पीड़ित के चचेरे भाई की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन तीनों आरोपी चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हल्दी थाना क्षेत्र के बगही (रुद्रपुर) गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव 25 वर्ष पुत्र शिवजी यादव पिकअप से भैंस लेकर आ रहा था कि रास्ते में तीन लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे। वह जैसे ही गायघाट डाक-बंगला से लाखपुर जाने वाली सड़क पर पहुंचा तीनों हमलावर मोटरसाइकिल से उतरकर उसके ऊपर लाठी-डंडे व चाकू से हमला कर दिया। कृष्णा भागकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा तो वहां लाठी डंडे व चाकू से बूरी तरह से जख्मी कर दिया।इस दौरान काफी लोग इकट्ठा हो गए तो हमलावर मोटरसाइकिल से भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी जिला अस्पताल में पहुंच कर जानकारी ली।इस मामले में पीड़ित के चचेरे भाई संजय यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ने गायघाट गांव निवासी शिवम तत्वा, अंकित यादव व राहुल यादव के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Post a Comment

0 Comments