पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में तैनात टेक्निकल बाबू के आवास पर धनतेरस की रात चोरों ने धावा बोला। चोर उनके घर से नगदी, जेवर, समेत तमाम समान उड़ा ले गए है। पीड़ित परिजनों का दावा है कि चोर ने उनके घर से नकदी समेत कुल 12 लाख रुपए की चोरी की।
बातचीत के दौरान PWD कार्यालय में तैनात बाबू के लड़के मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत नगर पालिका परिषद के पडरी मोहल्ला वार्ड नंबर 17 निवासी अनिल श्रीवास्तव, जो कि PWD कार्यालय के प्रांतीय खंड में टेक्निकल बाबू के पद पर तैनात है।
कुछ दिन पहले उनके गांव कोठीभार थाने के पकड़ी सिसवा में उनके बाबा का देहांत हो गया था। परिवार के सभी लोग गांव चले गए थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने धनतेरस की रात को घर के तीन दरवाजों को तोड़ते हुए नगदी, जेवर, चावल, गेहूं समेत तमाम समानों को उड़ा ले गए है। सुबह जब परिजनों को पता चला तो घर पर पहुंचे है।घटना की सूचना के बाद फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हुई है।
0 Comments