पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। दुबहर क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज के दर्जनों छात्रनेताओं ने शनिवार के दिन महाविद्यालय के प्राचार्य अभिषेक आर्य को पत्रक देकर महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव कराने की मांग की है। पत्र में छात्र नेताओं ने उल्लेख किया है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर छात्रसंघ 2024–25 के बहाली की नियमावली जारी की गई है । जिससे अन्य विद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करने की कार्रवाई हो रही है । इस दिशा में कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज में भी छात्र संघ का चुनाव होना नितांत आवश्यक है । छात्र नेताओं ने अभिलंब छात्र संघ के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी घोषित करने की मांग की । इस मौके पर मुख्य रूप से विश्वकर्मा साहनी अभिषेक गुप्ता आंनद पाण्डेय अंकित सिंह रमेश गुप्ता शिवा कुमार पवन गुप्ता नीरज साहनी राकेश साहनी दीपांशु यादव सोनू यादव प्रेम कुमार अमन यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments