https://www.purvanchalrajya.com/

वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

घुघली पल्टू घुघली

पुलिस अधीक्षक महराजगंज  सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन मे तथा थानाध्यक्ष चौक के

नेतृत्व मे उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुपालन में अपराध की रोकथाम व अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया /वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय के उ0नि0 चन्द्रप्रकाश झाँ, हेकां0 राघवेन्द्र सिंह व कां0 बृजेश यादव के द्वारा *मु0अ0सं0 205/2024

धारा 305,331(4), 317(2) BNSसे सम्बन्धित वाछित अभियुक्त को दिनांक 21.10.2024 को समय 19.11 बजे अभियुक्त राजकुमार उर्फ रिंकू पुत्र जयप्रकाश सा० खजुरिया थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 26 वर्ष को पकड़ीयार खुर्द काली माता मन्दिर के पास सड़क से गिरफ्तार कर माननीय न्यायायलय भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments