https://www.purvanchalrajya.com/

अनियंत्रित ट्रेलर ने मारी टैम्पो में जोरदार टक्कर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज  के भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया बाजार मेन चौक पर भीषण सड़क हादसे में  एक टैम्पो चालक की हालत गम्भीर है।

बताते चले कि गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर तड़के सुबह टैम्पो चालक मकबूल पुत्र अनवर निवासी ग्राम सभा परसा खुर्द रोज की भांति आज भी भोर में अपने टैम्पो का नम्बर लगाने के लिए जा रहा था कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर महराजगंज की तरफ से आ रही थी  जिसने टैम्पो में जोरदार टक्टर मारकर फरार हो गया ।ऑटो चालक मकबूल को गंभीर चोटें आई जिसे ईलाज के लिए ग्रामीणों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल लाया , जहा मकबूल की स्थिति दयनीय देखते हुए डॉक्टरो ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।

Post a Comment

0 Comments