https://www.purvanchalrajya.com/

मिश्रौलिया जुलूस विवाद में आरोपियों की हुई जेल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया में बीते 11 अक्टूबर को दुर्गा पूजा डोल जुलूस निकालने के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा विवाद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना समेत 17 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।पुलिस टीम गांव में शांति व्यवस्था कायम करने कीआशंका में चार लोगों को चालान कर उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया था जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था जहां पर आरोपियों की ओर से लगाई गई जमानत अर्जी को न्यायालय ने खारिज कर फिर से जेल भेज दिया है।

 मिली जानकारी के मुताबिक, मिश्रौलिया विवाद में शांति भंग के आरोप में जेल में बंद चार आरोपी खुर्शीद मलिक, असलम, सफायत और अजहरुद्दीन को पुलिस ने उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया था। ट्रायल का हवाला देते हुए चारों आरोपियों का जमानत याचिका खारिज कर दिया गया।

इसके बाद चारों आरोपियों को दोबारा 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस टीम की पैनी नजर बनी हुई है। गांव में मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

0 Comments