https://www.purvanchalrajya.com/

एनएसएस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत इस समय जनपद में एनएसएस इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विजयदशमी के पर्व पर सिकंदरपुर कस्बे के विभिन्न पूजा पण्डालों के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने दर्शनार्थियों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने, नियंत्रित गति से ध्यानपूर्वक वाहन चलाने, नींद एवं नशे में गाड़ी नहीं चलाने का अनुरोध किया। यातायात नियमों के पालन हेतु बैनर के द्वारा भी जागरूक किया गया। 'दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें, करवा चौथ के भरोसे न रहें- यमराज' लिखा बैनर लोगों में चर्चा का विषय रहा। आशीष मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर तथा थानाध्यक्ष विकास चंद पांडेय इस अभियान में शामिल हुए और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनू कुमार, मनीष कुमार भारती, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, जितेश यादव, विश्वजीत सिंह आदि स्वयंसेवकों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति से बचने के लिए सड़क सुरक्षा एक महत्त्वपूर्ण विषय है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments