https://www.purvanchalrajya.com/

आगामी त्यौहार को लेकर नवागत हल्दी थानाध्यक्ष ने किया पीस कमेटी की बैठक


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। आगामी त्यौहार लक्ष्मी व छठ पूजा को देखते हुए सोमवार को हल्दी थाना परिसर में नवागत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नये थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार उपस्थित क्षेत्र के प्रधान समन्नित लोगों से साफ किया कि किसी भी प्रकार कि घटना - दुर्घटना व विवाद होने पर सबसे पहले मुझे जानकारी दें, निश्चित ही उसका समाधान किया जायेगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध क्षम्य नहीं है। दोषी किसी भी रुप में बक्सा नहीं जायेगा। अपराधियों के लिए श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि अपराधी या तो इलाका छोड़ दे या फिर सुधर जाए। इस दौरान पूजा कमेटियों के अध्यक्षों व सदस्य को निर्धारित गाइडलाइंस से अवगत कराया। और कहा कि पूजा पांडाल के पास पानी, बालू आदि की व्यवस्था जरूर करे जिससे आग से निपटने के लिए उस पर काबू किया जा सके। पूजा के दौरान हुड़दंगी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उपनिरीक्षक रमेश चंद्र द्विवेदी, सुधीर गुप्ता, सुनील कुमार, नीरज यादव, कुलजीत, उदय प्रताप सिंह, रवि वर्मा आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments