https://www.purvanchalrajya.com/

बलिया महोत्सव के दृष्टिगत जिले में होगा रूट डायवर्जन यात्रा करने से पहले जान लें रूट की

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद में आज आयोजित होने वाली बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए कई रूट डायवर्जन और भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह दौड़ कुँवर सिंह चौराहा से प्रारंभ होकर कदम चौराहा, दुबहड़, हल्दी होते हुए बाबू मैनेजर सिंह तिराहा, थाना बैरिया पर समाप्त होगी।यातायात व्यवस्था की विशेषताएं, नो एंट्री पॉइंट्सः फेफना, बांसडीहरोड, दुबहड़, गड़वार, सुखपुरा, बैरिया, हल्दी, बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र में: 28 अक्टूबर को प्रातः 04 बजे से रात 09 बजे तक बलिया शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। बिहार से आने वाले वाहन चाँद दीयर चौकी (थाना बैरिया) पर 28 अक्टूबर को सुबह 05:00 बजे से मैराथन दौड़ समाप्ति तक भारी वाहनों को रोका जाएगा।अन्य रूट्स पर रोक रेवती, सहतवार, बांसडीहः थाना बांसडीह रोड के पास सुबह 04 बजे से रात 09 बजे तक भारी वाहनों को रोका जाएगा। सिकन्दरपुरः हनुमानगंज चौकी के पास सुबह 04 बजे से रात 09 बजे तक भारी वाहनों को रोका जाएगा।

फेफना तिराहा रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सुबह 04 बजे से रात 09 बजे तक रोका जाएगा।

गड़वारः गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसंडा के पास सुबह 04 बजे से रात 09 बजे तक रोका जाएगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो उन्हें सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए जाना होगा। सिकन्दरपुर से दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाने वाले वाहन सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार से होकर जाएंगे।

बैरिया की तरफ जाने वाले वाहन गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जाएंगे। एसपी विक्रांत वीर ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थानान्तर्गत ड्यूटी प्वाइन्ट्स पर तैनात रहें और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराएं, जिससे मैराथन दौड़ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

Post a Comment

0 Comments