पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महाराजगंज, कोतवाली थाना क्षेत्र के गौनरिया बाबू निवासी सूरज यादव की मार्ग दुर्घटना में शुक्रवार की रात 12:30 बजे मृत्यु हो गई। जबकि उसका मित्र आदर्श गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूरज गांव के मित्र आदर्श के साथ घुघली दुर्गा पूजा मेला देखने मोटर साइकिल से गया था। वहां से मेला करके वापस अपने घर गौनरिया बाबू आ रहा था। इसी दौरान रात्रि में करीब 12.30 बजे बरवा खुर्द नहर से दो सौ मीटर आगे शिकारपुर की तरफ गिट्टी बालू के दुकान के सामने तक पहुंचा था कि सामने से शिकारपुर की तरफ से आ रही आटो ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल
पर सवार आदर्श व सूरज यादव गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सूरज की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय सूरज यादव की मृत्यु हो गई। आदर्श का इलाज महराजगंज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घुघली थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि मृतक के पिता रामनरेश के तहरीर पर आटो चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
0 Comments