पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी की जा सकती हैं। गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस 1959 में लद्दाख में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ जवानों की याद में मनाया जाता है।देश में बलिदानहुए214पुलिसकर्मियों में उप्र के दो सपूत पुलिसकर्मियों के भत्तों में बढ़ोतरी की हो सकती है घोषणापुलिस स्मृति दिवस पर योगी बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर परंपरागत रूप से पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की घोषणा भी हो सकती है।
पिछले वर्ष शोक परेड के बाद याेगी ने बलिदानी आरक्षी संदीप निषाद, राघवेन्द्र सिंह व भेदजीत सिंह के परिजनों को सम्मानित किया था। वर्ष 2021 में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को दो सौ रुपये प्रतिमाह साइकिल भत्ते के स्थान पर हर महीने 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता प्रदान किए जाने की घोषणा की थी।
साथ ही, पुलिस विभाग को ई-पेंशन पोर्टल से जोड़ने का निर्देश दिया था। वर्ष 2021 में इस अवसर पर योगी ने कानून-व्यवस्था के माेर्चे पर डटे अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को पौष्टिक आहर भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ सिम भत्ता प्रदान किए जाने की घोषणा की थी।
इनकी याद में हर वर्ष मनाया जाता है स्मृति दिवस21 अक्टूबर, 1959 को देश की उत्तरी सीमा लद्दाख में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त पर निकले थे। स्वचालित शस्त्रों से लैस चीन के सैनिकों ने उन पर घात लगाकर छलपूर्वक हमला बोल दिया था।
देश के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने साधारण शस्त्रों से दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया और बलिदान हुए। उन बलिदानियों की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाने की परंपरा है।
0 Comments