https://www.purvanchalrajya.com/

जनपद के समस्त थाना की मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा अपने छात्राओं को किया जागरुक



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति फेज- 05 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में  मीरा देवी इंटर कॉलेज भरसौता हल्दी की छात्राओं को अध्यापकों के माध्यम से थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर बुलाया गया तथा थाना के कार्यप्रणाली थाना के रजिस्टर तथा थाना स्थानीय द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की चौपाल लगाकर जागरूक किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति पुलिस टीम के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में जाकर मिशन शक्ति अभियान महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला, चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।

Post a Comment

0 Comments