पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। अक्टूबर माह का यह दूसरा सप्ताह समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोग और समाजवादी पार्टी के लिए अति महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस सप्ताह 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि हैं तो 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र स्व.मुलायम सिंह यादव जी की पूण्यतिथि एवं 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती तथा 12 अक्टूबर को डाक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि हैं। और इन सभी महापुरुषो की पुण्यतिथि और जयंती निश्चित तिथियों पर धूमधाम से मनाने हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भी निर्देश हैं कि उसी क्रम में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पार्टी के जिला कार्यालय पर क्रमशः 9,10,11, और 12 अक्टूबर को संगोष्ठी आदि का आयोजन हैं। समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जनपद के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिलापंचायत के पूर्व वर्तमान अध्यक्ष, सदस्य, वर्तमान पूर्व प्रमुख, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के सभी पूर्व वर्तमान अध्यक्ष, सभासद,सभी वर्तमान पूर्व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें।
0 Comments