https://www.purvanchalrajya.com/

थ्री व्हीलर बजाज आटो से कुल 524 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग  3.5 लाख रुपये 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को उपनिक्षक अजय साहनी अपने हमराह हेका रविन्द्र कुमार वर्मा, सिपाही  चन्दन भारद्वाज के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग व रात्रि गश्त में नरही चौराहे पर थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग का आटो नरही अंग्रेजी शराब के ठेके से अवैध शराब लोड कर शराब को बिहार लेकर जाने के फिराक मे है। मुखबिर की इस सूचना पर थाना नरही पुलिस टीम द्वारा सीएचसी नरही के पास से झाड़ियों के पीछे छिपकर थ्री व्हीलर को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। थ्री व्हीलर की जब तलाशी ली गई तो अलग-अलग ब्रांड के 524.16 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया तथा बरामद अवैध शराब व फरार वाहन चालक के नाम पता अज्ञात के विरूद्ध धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम  के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments