https://www.purvanchalrajya.com/

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के तहत जनपद के 45 कृषक रवाना



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अन्तर्गत जनपद के किसानों का अर्न्तराज्यीय किसान मेला, कृषक प्रशिक्षण अर्न्तराज्यीय गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर, ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड में 05 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक (07 दिवस) हेतु जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से 45 कृषको को किसान मेला, कृषक प्रशिक्षण के लिए कृषि भवन से बस द्वारा रवाना किया गया  उक्त प्रशिक्षण में कृषि विविधिकरण, आधुनिक कृषि यन्त्रीकरण प्रदर्शनी, शाक भाजी, जैविक खेती, श्री अन्न ;मोटा अनाजद्ध बाजरा, रागी, ज्वार, जोै कंगनी, कुटकी या कोदो, मक्का, जई, आदि पर चर्चा एंव कृषको को जायद फसलो की बुआई हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा । साथ ही साथ मत्स्य पालन, पशुपालन, पराली प्रबन्धन, पशु प्रर्दशनी व जायद के प्रमुख फसलो की बुआई से सम्बन्धित खेती के गुण बतायेध्सिखाये जायेगे। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह व सच्चिदानन्द सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कृषक भ्रमण में जनपद से कुल 45 कृषको के द्वारा राज्य के बाहर किसान मेला, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने हेतु प्रस्थान किया।

Post a Comment

0 Comments