https://www.purvanchalrajya.com/

25 सौ लीटर लहन समेत शराब बनाने के सामग्री को पुलिस ने किया नष्ट

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक विकास चंद पांडेय अपने हमराह पुलिस फोर्स  के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कठौडा के दियरा मे नदी के बीच मे टापू पर सरपतो मे छिपकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इस सूचना पर कठौड़ा दियरा में नदी के किनारे टापू पर बहद ग्राम कठौड़ा छापा मारी करते हुये अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण सहित लगभग 25 सौ लीटर लहन व अवैध शराब बनाने की अन्य सामग्री जैसे नौसादर, फिटकरी आदि को नष्ट किया गया। इस अभियान में निरीक्षक अपराध नरेश कुमार मलिक, हे.का. दिनेश सिंह, हे.का. मुनीब यादव, हे.का. विनोद कुमार, हे.का. विरेन्द्र लाल यादव, सिपाही विकाश यादव आदि थे।

Post a Comment

0 Comments