https://www.purvanchalrajya.com/

150 शीशी नेपाली शराब के साथ युवक किया गया गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से हो रही अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के प्रयास में नौतनवां थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आज चौकी सम्पतिहा पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से एक बड़ी सफलता हासिल की।चन्डीथान के बम्बू घाट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया, जो बाइक पर नेपाली शराब लेकर भारतीय सीमा में खपाने के लिए जा रहा था।

गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना नाम विनोद पुत्र शिव बहादुर, निवासी जमुहानी, थाना परसा मलिक, जनपद महराजगंज बताया है। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल नंबर यूपी56 एक्स 9373 पर लदी 150 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद की है।बरामदगी के संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवां धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments