पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल 'दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस के द्वारा दिनांक 01.10.2024 को समय 12.30 बजे घटना स्थल बैरिया बाजार मोड के पास मुखबीर सूचना पर चाइनीज लहसुन बोरियो मे 134 किग्रा0 व 1680 पीस फेयर लवली मेड इन नेपाल बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधिनियम लावारीश दाखिल कर कस्टम न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक -
स्थान:- बैरिया बाजार मोड़ के पास
दिनांक- 01.10.2024।समय- 12.30 बजे ।घटना स्थल-- बैरिया बाजार मोड के पास।बरामदगी –चाइनीज लहसुन बोरियो मे 134 किग्रा0 व 1680 पीस फेयर लवली मेड इन नेपाल ।
गिरफ्तार/बरामद करने वाले पुलिस का विवरण-1. उ0नि0 विजय कुमार यादव चौ0प्र0 सम्पतिहा थाना नौतनवा।2. उ0नि0 मनीष कुमार थाना नौतनवा।3. का0 दिनेश कुमार यादव थाना नौतनवा
0 Comments